In the political crisis of Rajasthan, there is now a war between Governor vs. Chief Minister. Chief Minister Ashok Gehlot has said that he has appealed to call the assembly session, but no decision has been taken by the Governor. Ashok Gehlot, while targeting the BJP through the Governor said that we want to call the assembly session but we are not being given a chance. He alleged that the governor is not giving instructions to call the assembly session due to pressure coming from above.
राजस्थान के सियासी संकट में अब राज्यपाल बनाम मुख्यमंत्री के बीच जंग छिड़ती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कहा गया है कि उन्होंने विधानसभा सत्र बुलाने की अपील की है, लेकिन राज्यपाल की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है. अशोक गहलोत ने राज्यपाल के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम विधानसभा सत्र बुलाना चाहते हैं लेकिन हमें मौका नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल ऊपर से आ रहे दबाव के चलते राज्यपाल विधानसभा सत्र बुलाने का निर्देश नहीं दे रहे हैं.
#AshokGehlot #Governor #oneindiahindi